चंदौली, जून 6 -- चंदौली। जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग के निर्देश पर गुरुवार को जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार यादव ने तहसील स्तर पर कृषि विभाग एवं अन्य विभाग के जिला स्तरीय अधिकारियों की टीम बनाकर विभिन्न विकास खंडों में स्थित बीज बिक्री केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कुल 45 बीज के दुकानों पर 36 नमूने इकठ्ठे किए गए। वहीं सभी बीज विक्रेताओं को स्टाक रजिस्टर एवं बिक्री रजिस्टर को अपडेट रखने एवं उचित दर पर ही बीज किसानों को उपलब्ध कराने की हिदायत दी गई। इस कार्रवाई से बीज दुकानदारों में खलबली मची रही। जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार यादव ने बताया कि जिले में किसानों को गुणवत्तापूर्ण बीज उपलब्ध कराने के लिए जिलाधिकारी के निर्देश पर आकस्मिक रूप से बीज बिक्री केन्द्रों का सघन निरीक्षण किया गया। इस दौरान स्टाक और बिक्री रजिस्टरों को चेक कि...