मिर्जापुर, जुलाई 8 -- मिर्जापुर, संवाददाता। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश के कारण गंगा की सहायक नदियों के जलस्तर में वृद्धि होने से गंगा के जलस्तर में भी बीते एक सप्ताह से वृद्धि शुरु हो गई है। जिले में गंगा के जलस्तर में बीते 24 घंटे में 22 सेमी की वृद्धि हुई है। बाढ़ नियंत्रण कक्ष के मुताबिक लगभग .916 सेमी प्रति घंटे की दर से वृद्धि हो रही है। गंगा के जलस्तर में वृद्धि से तटवर्ती इलाके के गांवों के किसान चिंतित है। किसानों का कहना है कि यदि इसी तरह गंगा के जलस्तर में वृद्धि जारी रही तो कुछ दिनों बाद गंगा के बाढ़ का पानी खेतों तक आ जाएगा। इससे फसलों को भी क्षति हो सकती है। जिले में गंगा के तट पर लगभग चार सौ से अधिक गांव स्थित है। प्रयागराज की सीमा से वाराणसी की सीमा तक गंगा की लंबाई लगभग 125 किमी है। गंगा के तट पर छानबे, कोन, मझवां...