मिर्जापुर, जुलाई 13 -- मिर्जापुर, संवाददाता। जिले में गंगा के जलस्तर में रविवार को दोपहर बाद से चार सेमी प्रति घंटे की दर से वृद्धि शुरु हो गई है। सुबह आठ बजे से दोपहर 12 बजे तक गंगा के जलस्तर में दो सेमी प्रति घंटे की दर से वृद्धि हो रही थी। वहीं दोपहर 12 बजे के बाद अचानक गंगा के जलस्तर में वृद्धि की दर दोगुनी हो गई। गंगा के जलस्तर में वृद्धि से चुनार तहसील के अदलपुरा स्थित शीतला मंदिर परिसर के अलावा विभिन्न गांवों के सीवान के करीब पानी पहुंचना शुरु हो गया है। संभावित बाढ़ को देखते हुए जिला प्रशासन भी अलर्ट हो गया है। एसडीएम सदर गुलाब चंद और तहसीलदार विशाल शर्मा ने रविवार को सदर तहसील की 14 बाढ़ चौकियों को सक्रिय कर दिए है। इन चौकियों पर लेखपाल की तैनाती कर दी गई है। एसडीएम सदर व तहसीलदार सदर ने अकोढ़ी गांव स्थित महेश भट्टाचार्य इंटर काल...