मिर्जापुर, अगस्त 3 -- मिर्जापुर,संवाददाता। पश्चमी यूपी,उत्तराखंड में लगातार बारिश के चलते गंगा ने पूरी तरह से रौंद्र रूप धारण कर लिया है। दोपहर 12 बजे तक गंगा का जलस्तर निर्धारित खेतरे का बिंदु 77.724 मीटर से 25.60 मीटर उपर बह रही हैं। जनपद के गंगा के तटीय गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है। नगर के पक्काघाट की सीढ़ियों का लांघती हुई गंगा की लहरे गलियारों में हिलोरें मार रही हैं। सुंदर घाट,बाबा घाट,नारघाट,बरियाघाट समेत नगर व विंध्याचल के सभी गंगा घाटों की सीढ़ियां पूरी तरह से डूब गईं हैं। चुनार और सदर तहसील के कई गांव बाढ़ के पानी से घिर गए हैं। जिला प्रशासन की ओर से बचाव एवं राहत कार्य शुरू कर दिए हैं। बाढ़ प्रभावित गांवों के लोगों को नाव से बाहर निकाल कर राहत शिविरों तक पहुंचाया जा रहा है। रविवार को गंगा के जल स्तर में वृद्धि का ट्रेंड स...