खगडि़या, जुलाई 23 -- खगड़िया। हिन्दुस्तान टीम जिले में गंगा और गंडक खतरे का निशान किया पार कर गया है। जिससे लोगों को बाढ़ का भय सताने लगा है। पिछले 24 घंटे में गंगा में 40 वे बूढ़ी गंडक नदी में 25 सेंटीमीटर की वृद्धि दर्ज की गई। जिले के परबत्ता प्रखंड अंतर्गत विष्णुपुर, तेमथा आदि गांवों में बाढ़ का पानी घुसने लगा है। गंगा नदी के जलस्तर में तेज गति से वृद्धि से बाढ़ का पानी प्रखंड के निचले गांव में प्रवेश कर चुका है क माधवपुर पंचायत के विष्णुपुर, तेमथा करारी के मुस्लिम टोला, शर्मा टोला आदि जलमग्न हो गया है क इसके अलावा प्रखंड के आधा दर्जन से अधिक प्राथमिक व मध्य विद्यालय परिसर में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है। वही जीएन बांध के बाहर बसें लोगो को भी चिंता बढ़ गई है। दियारा जाने वाले कई रास्ते अवरुद्ध हो गए हैं। साथ ही दियारा में पानी फैलने से किसा...