आगरा, जून 18 -- जनपद में मूंग और मक्का के खरीद केंद्र न खुलने से किसान खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं। उन्हें समर्थन मूल्य (एमएसपी) का लाभ नहीं मिल रहा है। मंडियों में व्यापारी कम दाम पर उनकी फसल की खरीद कर रहे हैं। कई बार अधिकारियों को इस संबंध में अवगत कराया गया है। लेकिन, अभी तक सुनवाई नहीं हुई है। ये बातें बुधवार को बिचपुरी स्थिति कृषि विज्ञान केंद्र में आयोजित किसान दिवस के दौरान किसानों ने कहीं। उन्होंने जल्द खरीद केंद्र खोलने की मांग की है। महीने के तीसरे बुधवार को सर्वप्रथम जनपद में नवागत अधिकारियों का किसानों ने स्वागत किया। इसके बाद उर्वरक, नहरों की सफाई, नहरों में केमिकल युक्त पानी, निजी नलकूपों को बिजली न मिलने, जैविक खेती इत्यादि की मुद्दे उठाए। जमकर नाराजगी व्यक्त की। किसान नेता श्याम सिंह चाहर ने पशु पालन विभाग को आड़े हाथ लिय...