कटिहार, दिसम्बर 30 -- कटिहार निज संवाददाता भाजपा नेता विकास सिंह ने जिला में खेल को बढ़ावा देने को लेकर खेल मंत्री श्रेयसी सिंह से उनके पटना स्थित आवास पर मुलाकात की। भाजपा नेता ने राजेंद्र स्टेडियम का सौंदर्यीकरण, खेल भवन,बाबू वीर कुंवर सिंह इंडोर स्टेडियम का आधुनिकीकरण, खेल कोटा के जरिए बेरोजगारों को नौकरी की सुविधा सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा की। उन्हें विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत के लिए बुके एवं वस्त्र देकर सम्मानित किया। साथ ही कटिहार आने का आमंत्रण भी दिया। खेल मंत्री ने विश्वास दिलाया के जिले को खेल जगत में निश्चित रूप से बढ़ावा दिया जाएगा। मुलाकात करने वालों में भाजपा नेता के साथ शिष्टमंडल में नगर महामंत्री मौसम कुमार सिंह, लोजपा के जिला उपाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, भाजपा युवा मोर्चा के जिला प्रवक्ता विवेक सिंह राठौड़ शामिल थे। विक...