कोडरमा, दिसम्बर 7 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। पानी टंकी स्थित जैन मुहल्ला के जैन विद्यालय परिसर में रविवार को अहिंसा इंडोर स्पोर्ट्स एकेडमी का शुभारंभ किया गया। विद्यालय के चेयरमैन एवं समाजसेवी किशोर जी पाण्ड्या के परिवार द्वारा वर्ष 2024 में तैयार कराया गया था। उद्घाटन समारोह में जैन समाज के पदाधिकारी मंत्री नरेंद्र झांझरी ने अपने विचार रखते हुए कहा कि खेल के विकास में जैन समाज का खास योगदान है। इस दौरान सह मंत्री राज छाबड़ा, विद्यालय संयोजक सुनील जैन छाबड़ा, पियुष जैन काशलीवाल, सुरेश झांझरी, सुशील छाबड़ा, प्रदीप छाबड़ा, सुरेश पांडया, महिला समाज उपाध्यक्ष किरण ठोल्या, मोना छाबड़ा तथा जैन युवक समिति के अध्यक्ष राजीव छाबड़ा भी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन दिगम्बर जैन विद्यालय के इंचार्ज अभिषेक जैन ने तथा मंगलाचरण शशि छाबड़ा ने किया। यह एक...