चाईबासा, नवम्बर 9 -- चाईबासा। चाईबासा ब्लड बैंक ब्लड कि कमी से जूझ रहा हा ई। वॉलंटरी ब्लड डोनर एसोसिएशन के फाउंडर प्रेसिडेंट सुनील मुखर्जी ने कहा है कि चाईबासा क्षेत्र में ब्लड कमी को पूरा करने के लिए अब जनसाधारण को आगे आना होगा। उन्होंने बताया कि अगर हम वॉलंटरी ब्लड डोनेशन करके अपना चाईबासा को अगर 100 प्रतिशत वॉलंटरी ब्लड बना सकते हैं, तो इससे अच्छा समय कभी नहीं आएगा। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि कि नियमित 3 महीना के बाद-बाद रक्तदान करें। उन्होंने कहा कि पहली नवंबर को चाईबासा गुरुद्वारा में रोटरी क्लब द्वारा ब्लड डोनेशन कैंप में पश्चिमी सिंहभूम के उपायुक्त चंदन कुमार ने ब्लड दे कर एक उदाहरण प्रस्तुत किया कि रक्तदान संपूर्ण सुरक्षित है। 10 नवंबर को उपायुक्त कि सहमति के उपरांत चाईबासा मे भी एक वॉलंटरी ब्लड डोनर एसोसिएशन बनाया जा रहा हैं।...