भागलपुर, अगस्त 12 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। जिले के तीनों अनुमंडल में 336 जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) की नई दुकानें खुलेंगी। इसमें सदर अनुमंडल में 225, कहलगांव में 16 और नवगछिया में 95 रिक्तियां हैं। रोस्टर के मुताबिक सदर में एससी 20, एससी महिला 11, एसटी 6, एसटी महिला 3, ईबीसी 53, ईबीसी महिला 28, बीसी महिला 4, ईडब्ल्यूएस 15, ईडब्ल्यूएस महिला 8, जनरल 50, जनरल महिला 27 कुल 225 रिक्ति है। कहलगांव में एससी 2, ईबीसी 6, ईबीसी महिला 4, बीसी महिला 2, ईडब्ल्यूएस 2, कुल 16 रिक्ति है। नवगछिया में एससी 8, एससी महिला 4, एसटी 4, ईबीसी 12, ईबीसी महिला 6, बीसी 6, बीसी महिला 10, ईडब्ल्यूएस 6, ईडब्ल्यूएस 3, जनरल 23, जनरल महिला 12 कुल 95 रिक्ति है। रिक्त दुकानों पर योग्य व्यक्ति को अनुज्ञप्ति देने के लिए 25 अगस्त से आवेदन मांगे जाएंगे। यह आवेदन 15 सितंबर त...