कुशीनगर, जून 14 -- कुशीनगर। जिले में 10 बच्चों के क्षमता की राजकीय विशेषज्ञ दत्तक ग्रहण इकाई (एसएए) का संचालन किया जाना है। इसके लिए 1200 वर्गफीट के किराए के एक भवन की तलाश की जा रही है, जिसमें दो कमरे, एक हाल, किचन, संलग्न शौचालय, स्नानागार वाले भवनों को प्राथमिकता दी जाएगी। यह भवन जिला मुख्यालय से एक किलोमीटर के दायरे में होना चाहिए। इसकी जानकारी जिला प्रोवेशन अधिकारी विनय कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि इसके लिए महिला कल्याण विभाग के निदेशालय की तरफ से निर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया कि इच्छुक भवन स्वामी अपना प्रस्ताव जिला प्रोवेशन कार्यालय, कलक्ट्रेट में प्रस्तुत कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...