बांका, सितम्बर 24 -- बांका, निज प्रतिनिधि। परिवहन विभाग के तकरीबन सभी कार्य डिजिटल प्लेटफॉम पर आ चुके हैं। इसके बाद अब विभाग अपनी एक और सेवा को डिजिटल प्लेटफॉम पर लाने की तैयारी में है। इसके लिए परिवहन विभाग की ओर से बांका सहित सूबे के 11 जिलों में ऑटोमेटिक टेस्टिंग स्टेशन (एटीएस) खोले जाएंगे। इसमें बांका के अलावे जमुई, मुंगेर, लखीसराय, अरवल, अररिया, बेतिया, खगडिया, शेखपुरा, शिवहर एवं मधेपुरा जिला शामिल है। बांका जिले में परिवहन विभाग ऑटोमेटिक फिटनेश स्टेशन स्थापित करेगा। यहां ऑटोमेटिक फिटनेश स्टेशन का संचालन परिवहन विभाग करेगा। जबकि अन्य जिलों में ये ऑटोमेटिक फिटनेश स्टेशन पीपीपी मोड में कार्य करेगा। जिले में ऑटोमेटिक टेस्टिंग स्टेशन खुलने से वाहन मालिकों व चालकों को अपने वाहन के फिटनेस के लिए एमवीआई कार्यालय की दौड नहीं लगानी पडेगी। वही...