कोडरमा, अक्टूबर 25 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता समाहरणालय सभागार में शुक्रवार को उपायुक्त ऋतुराज की अध्यक्षता में जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले में अवैध खनन, खनिजों के अवैध परिवहन एवं संसाधनों के संरक्षण से संबंधित विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई। उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिले में अवैध खनन एवं परिवहन की गतिविधियों पर सख्त निगरानी रखी जाए। उन्होंने कहा कि खनन क्षेत्र में कानून का पूर्ण पालन सुनिश्चित करने के लिए नियमित निरीक्षण अभियान चलाया जाए तथा जहां भी अवैध गतिविधियाँ पाई जाएँ, वहां त्वरित जब्ती एवं विधि-सम्मत कार्रवाई की जाए। दूसरी ओर, कोडरमा जिले में खुलेआम ढीबरा के नाम पर माइका का खनन और परिवहन का काम चल रहा है। संबंधित अधिकारी अपने वरीय अधिकारियों के आदेश का भी पालन नहीं कर रहे हैं। उन्...