रुद्रपुर, जुलाई 11 -- रुद्रपुर, संवाददाता। जिले में खिलाड़ियों के लिए 40 प्रशिक्षण कैंप संचालित किये जा रहे हैं। जिसमें खेल विभाग की ओर से 38 और खेलो इंडिया की ओर से दो कैंप आयोजित किये जा रहे हैं। जिले में आठ सौ से अधिक खिलाड़ी कैंपों में प्रशिक्षण ले रहे हैं। जिला क्रीड़ाधिकारी जानकी कार्की ने बताया कि खटीमा चकरपुर वन चेतना स्पोर्ट्स स्टेडियम में बाक्सिंग, मलखंब और एथलेटिक्स कैंप संचालित हो रहे हैं। सितारगंज निर्मल नगर में सेपक टाकरा, खेमपुर गदरपुर में ताइक्वांडो, बाजपुर में एथलेटिक्स, बैटमिंटन के कैंप, चुकटी देवरिया में जूडो का कैंप संचालित किये जा रहे है। मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम में वॉलीबाल, फुटबाल, कब्ड्डी, खो-खो, एथलेटिक्स, बास्केटबाल, साइकिलिंग, क्रिकेट, फेनसिंग ताइक्वांडो, जूडो आदि का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। काशीपुर स्पोर्...