कोडरमा, नवम्बर 4 -- कोडतमा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि कोडरमा जिले में खिलाड़ियों के विकास में संसाधन का अभाव रोडा बन रहा है। हाल यह है कि जिले का शहरी क्षेत्र झुमरी तिलैया जहां करीब एक लाख से ज्यादा आबादी है वहां एक भी स्टेडियम का निर्माण नहीं हो सका है। खेल ग्राउंड के अभाव में खिलाड़ी काफी मुश्किल का सामना कर रहे है। सरकार स्तर से भी पर्याप्त संसाधन खिलाड़ियों को नहीं मिल रहा है। इधर, महज कागजों पर ही खेल विभाग कोडरमा की देखरेख में झुमरी तिलैया सीएच प्लस टू हाई में ताइक्वांडो डे बोडिंग प्रशिक्षण केंद्र संचालित है, जहां 25 बालिकाओं को प्रशिक्षण देने की बात कही जाती है। मगर सच्चाई यहां आकर ही पता चलेगा। या फिर कोई अधिकारी जांच करेंगे तो सारी सच्चाई सामने आ जाएगी। कोडरमा के बागीटांड स्टेडियम में पूर्व से खेलो इंडिया सेंटर के तहत चल रहा तीरंदाजी ...