कोडरमा, जुलाई 21 -- कोडरमा हिन्दुसतान प्रतिनिधि। कोडरमा जिले में संचालित लाइसेंसी खाद-बीज दुकानों की जांच डीसी ऋतुराज के निर्देश पर शुरू किया गया। डीसी ने इसके लिए एक कमेटी गठित की है, जिसमें एसडीओ रिया सिंह, जिला कृषि पदाधिकारी आरएस बर्णवाल समेत सीओ,बीडीओ शामिल हैं। एसडीओ रिया सिंह झुमरी तिलैया के खाद दुकानों की जांच की है, जिसमें रजिस्टर को संधारण सही तरीके से नहीं किये जाने का मामला सामने आया है। एसडीओ ने दुकान संचालक को सरकार के निर्धारित दर से अधिक रेट पर खाद व बीज वितरण नहीं करने का निर्देश दिया है। जिला कृषि पदाधिकारी ने भी रविवार जयनगर में खाद दुकानों की जांच की। उन्होंने कहा कि रजिस्टर संधारण सही तरीके से नहीं करने वाले दुकानों से स्पष्टीकरण मांगा जा रहा है। वहीं सतोषंप्रद जवाब नहीं मिलने पर लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई की जायेग...