संभल, जून 27 -- जिले में खाद वितरण की पारदर्शिता बनाए रखने और कालाबाजारी रोकने के लिए प्रशासन ने सख्ती बढ़ा दी है। कृषि विभाग की गाइडलाइन का उल्लंघन कर तीन बैग से अधिक खाद बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इस मामले में 40 दुकानदारों को नोटिस जारी कर उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है। जिला कृषि अधिकारी प्रबोध कुमार मिश्रा ने बताया कि जिन दुकानदारों ने निर्धारित सीमा से अधिक मात्रा में खाद बेची है, उन्हें नोटिस देकर जवाब तलब किया गया है। यदि समय पर संतोषजनक उत्तर नहीं मिला तो उनके लाइसेंस निलंबित करने की कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन की इस कार्रवाई का उद्देश्य किसानों को समय पर और उचित मूल्य पर खाद उपलब्ध कराना है। कुछ व्यापारी अधिक मुनाफे के चक्कर में खाद का जमावड़ा और ब्लैक मार्केटिंग कर रहे थे, जिससे आम किसान परेशान हो रह...