बांका, फरवरी 14 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता बांका जिले में यूरिया खाद की आपूर्ति मांग के अनुरूप नहीं होने से जिले भर के किसान परेशानियों से जूझ रहे हैं। यूरिया खाद नहीं मिलने से किसान गेहूं का पटवन नहीं कर पा रहे हैं जिससे गेहूं की फसल बर्बाद होने की कगार पर है। यदि किसी किसान ने फसल में पटवन कर दिया है तथा खाद नहीं दिया है तो वैसे किसानों की फसल पीली पड़ गई है तथा किसान माथे पर हाथ धरे बैठ गए हैं। किसानों की इस मजबूरी का फायदा कुछ दुकानदारों ने उठाया तथा 266 रूपए की खाद को पांच सौ से सात सौ रूपए तक में बेचा। खाद के महंगे होने से किसानों ने खेत में कम मात्रा में खाद डाली जिसका फायदा नाम मात्र का ही मिला। कालाबाजारियों की इस कारगुजारी से किसानों का आर्थिक शोषण तो हुआ ही, उन्हें कोई लाभ भी नहीं मिल सका। बांका जिले में इस रबी सीजन में क...