बिहारशरीफ, सितम्बर 22 -- जिले में खाद की किल्लत, कालाबाजारी के कारण किसान बेहाल दुकानों में 265 वाली यूरिया प्रति बैग बिक रही 500 रुपए बिस्कोमान भवन की दुकान में पिछले एक माह से नहीं है खाद स्टॉक में बचा है महज 121 टन खाद, दुकानों की खाक छान रहे किसान 10 हजार टन मांग के एवज में अबतक 8 हजार टन की हुई आपूर्ति फोटो 22 शेखपुरा 01 - जिला कृषि कार्यालय का भवन। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। इन दिनों जिले में यूरिया के लिए हाहाकार मचा हुआ है। खाद की किल्लत के बीच कुछ दुकानदार जमकर कालाबाजारी कर रहे हैं। हाल यह है कि 265 रुपये प्रति बैग वाली यूरिया पांच सौ रुपया तक में बेची जा रही है। मुनाफाखोरों की मनमानी पर नकेल कसने में कृषि विभाग नाकाम हो रहा है। अवगिल के किसान रंजीत कुमार सिंह, शेखपुरा के देवन यादव, मनोज कुमार सहित अन्य ने बताया कि जिले में...