बांका, जुलाई 16 -- बांका। निज प्रतिनिधि। जिले में खरीफ व रबी मौसम में खाद व बीज की कालाबाजारी बढ जाती है। जिस पर रोक लगाने के लिए जिला कृषि टास्क फोर्स का गठन किया जायेगा। यहां जिला मुख्यालय से लेकर पंचायत स्तर तक टास्क फोर्स का गठन कर चैन तैयार किये जाएंगे। जिसमें किसान सलाहकार व कृषि समन्वयक सहित कृषि विभाग के पदाधिकारी शामिल होंगे। जो जिले के विभिन्न प्रखंडों में खाद की स्थिति का जायजा लेने के साथ ही लाइसेंसधारी थोक और खुदरा खाद दुकानों पर नजर रखेंगे। यहां खाद और बीज के 9 थोक एवं 200 के करीब खुदरा बिक्रेता हैं। इसके अलावे अन्य दुकानों से भी खाद-बीज की कालाबाजारी की सूचना पर छापेमारी करेंगे। खाद की कालाबाजारी करते पाए जाने पर दुकान को सीज करने के अलावा दुकानदारों पर प्राथमिकी भी दर्ज कराई जाएगी। कृषि विभाग ने यह निर्णय जिला प्रशासन की ओ...