हरदोई, नवम्बर 6 -- हरदोई। भारतीय किसान यूनियन भारत ने राज्यपाल व जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजा। इसमें किसानों की समस्याों को दूर कराने की मांग की। जिलाध्यक्ष रामनरेश सविता, जिला प्रभारी रामपाल सिंह ने कहा कि जनपद में डीएपी खाद की कमी है। तत्काल किसानों को खाद उपलब्ध कराई जाए। ग्रामीण क्षेत्र में बंदरों की संख्या बढ़ रही है। बंदरों को पकड़कर जंगलों में छोड़ा जाए। कई गांवों में हर घर नल से जल योजना के तहत बनी पानी की टंकियां शोपीस साबित हो रही हैं। इनसे जलापूर्ति शुरू कराई जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...