कोडरमा, अगस्त 18 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कोडरमा जिले में इस बार मानसून की अच्छी बरसात का असर खरीफ फसलों पर साफ दिख रहा है। जिले में अब तक खरीफ फसलों का 72 प्रतिशत और धान की फसल का 80 प्रतिशत आच्छादन हो चुका है। कृषि विभाग का दावा है कि यदि बारिश की स्थिति इसी तरह बनी रही तो आने वाले एक सप्ताह में शत-प्रतिशत धान की रोपाई पूरी हो जाएगी। जिला कृषि पदाधिकारी के अनुसार, जिले में 17 हजार हेक्टेयर भूमि पर धान लगाने का लक्ष्य रखा गया था। अब तक 13 हजार 569 हेक्टेयर भूमि पर धान की फसल लगाई जा चुकी है, जो लक्ष्य का 80 प्रतिशत है। वहीं खरीफ फसलों का कुल लक्ष्य 41 हजार 925 हेक्टेयर है, जिसके विरुद्ध अब तक 30 हजार 208 हेक्टेयर भूमि पर खेती की जा चुकी है। मक्का की खेती में भी प्रगति हुई है। 8760 हेक्टेयर लक्ष्य के विरुद्ध 7094 हेक्टेयर भूमि पर...