खगडि़या, अगस्त 8 -- खगड़िया, नगर संवाददाता जिले में पिछले कुछ दिनों से मौसम के बदले मिजाज किसानों के लिए राहत की खबर लेकर आई है। इसके कारण जिले में खरीफ फसलों के अच्छादन की रफ्तार में तेजी आई और लगभग सभी फसलों की बुआई व रोपनी का अंकड़ा 90 प्रतिशत को पार कर चुका है। जिले में खरीफ मौसम में 80 हजार 145 हेक्टेयर में विभिन्न फसलों की बुआई का लक्ष्य निर्धारित है। इसके विरुद्ध अब तक 96 प्रतिशत यानि 77 हजार 142 हेक्टेयर अच्छादन हो चुका है। इसमें सबसे बेहतर अच्छादन सोयाबीन का है। जो लक्ष्य क ो पार कर गया और अब तक 649 हेक्टेयर के विरुद्ध 720 हेक्टेयर में इसकी बुआई हुई है। हालांकि कुर्थी के अच्छादन का आंकड़ा थोड़ा खराब है। यह लक्ष्य के महज 63 प्रतिशत ही अच्छादन हो पाया है। जबकि ज्वार, मक्का, धान आदि फसलों के अच्छादन की अच्छी रफ्तार है। 36 हजार 164 हेक्ट...