धनबाद, सितम्बर 7 -- जिले में खराब पड़े चापाकल की मरम्मत शुरु की गई। कुल 5932 चापाकल को बनाया जा रहा है। धनबाद डिवीजन वन में 1568 व डिवीजन टू में 4364 खराब पड़े चापकल को बनाया जा रहा है। इसमें ऐसे चापाकल भी है जो पूरी तरह से निष्क्रिय हो चूका है। जिसकी पाइप पूरी तरह से सड़ गया है। उसे बदलकर नया पाइप लगाया जाएगा। काम पूरा होने के बाद लोगों को पानी संकट की समस्या से राहत मिलेगी। अधीक्षण अभियंता मो.रेयाज आलम ने कहा कि जिले में खराब पड़े चापाकल की मरम्मत शुरु हो गई है। जिन ठेकेदारों का काम मिला है उसे समय पर काम पूरा करना है। किसी कारण अगर समय पर काम नहीं करते है तो वैसे ठेकेदारों पर एग्रीमेंट के मुताबिक जुर्माना लगाया जाएगा। जिले में खराब पड़े चापाकल की रिपेयरिंग होने से स्थानीय लोगों को पानी संकट की समस्या से राहत मिलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान ...