प्रयागराज, अगस्त 20 -- जिले में खनिज की और क्या-क्या संभावनाएं हैं, इसे लेकर लखनऊ से टीम प्रयागराज आई। टीम के सदस्यों ने शंकरगढ़ इलाके में जांच की और सैंपल लिए हैं। इसकी जांच रिपोर्ट में देखा जाएगा कि यहां की मिट्टी में और कौन-कौन से खनिज उपलब्ध हैं। ज्येष्ठ खनन अधिकारी ने बताया कि टीम अभी प्रयागराज में रहेगी। टीम अपनी रिपोर्ट देगी और इसके आधार पर यहां पर पट्टों को और अधिक बढ़ाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...