जमशेदपुर, जून 14 -- पूर्वी सिंहभूम के सभी प्रखंड खनन प्रभावित क्षेत्र हैं, जहां तांबा, यूरेनियम, क्वार्टजाइट, बालू व अन्य खनिजों का उत्खनन होता है। इससे ग्रामीण जनता प्रभावित होती है। उनकी समस्याओं के समाधान, आधारभूत संरचना के विकास और कल्याणकारी योजनाओं के अनुश्रवण के लिए जिला प्रशासन ने एक जन सहायता कोषांग का गठन किया है, जो जनसंपर्क कार्यालय परिसर में कार्यरत रहेगा।यह कोषांग उपायुक्त के जनता दरबार, डाक, ई-मेल, फोन, सोशल मीडिया और समाचार पत्रों से प्राप्त शिकायतों का संकलन और निराकरण करेगा। इसके लिए सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा को नोडल पदाधिकारी तथा विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी को वरीय पदाधिकारी नामित किया गया है। प्राप्त शिकायतों को संबंधित प्रभारी पदाधिकारियों को अग्रसारित किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...