किशनगंज, जनवरी 4 -- किशनगंज। संवाददाता जिले में ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। शनिवार को दिन भर कड़ाके की सर्द हवा चलती रही, जिससे ठंड का एहसास और तेज हो गया। सुबह-सुबह काफी घना कोहरा छाया रहा, जिसके कारण दृश्यता बेहद कम हो गई और सड़कों पर वाहनों की रफ्तार धीमी पड़ गई। खासकर राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों पर वाहन चालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। पारा गिरने से पूरे दिन ठिठुरन रही, लोगों के लिए मुश्किलें बढ़ गई है। शनिवार को न्यूनतम तापमान 10 डिग्री व अधिकतम तापमान 14 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। भीषण ठंड व शीतलहर से जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले 48 घंटों में तापमान में और गिरावट आ सकती है, जिले में घना कोहरा की स्थिति बनी रहेगी। 4, 5 और 6 जनवरी को शीत दिवस जैसी स्थिति बनी रह सकती है। अधिकतम तापमा...