हाजीपुर, नवम्बर 14 -- हाजीपुर,एक प्रतिनिधि। वैशाली जिले में क्लेफ्ट यानि कटे ओंठ,तालु, जीभ से ग्रसित बच्चों का नई जिंदगी प्रदान करने के लिए नि:शुल्क सर्जरी होगा। रिजन्स बीयोन्ड मेडिकल यूनियन सोसाइटी, इ डंकन हॉस्पीटल रक्सौल द्वारा रिजन फाउंडेशन के सहयोग से होगा। 12 से 21 नवम्बर तक क्लेफ्ट से ग्रसित बच्चों के ऑपरेशन के लिए शिविर का आयोजन किया जा रहा है। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के देखरेख में चिह्नित बच्चों को शल्य चिकित्सा के लिए डंकन हॉस्पीटल रक्सौल पूर्वी चंपारण भेजा जाएगा। इन बच्चों को अस्पताल ले जाने व लाने के लिए सरकारी एम्बुलेंस 102 की नि:शुल्क व्यवस्था की गई है। यह जानकारी आरबीएसके डीसी डॉ.शाइस्ता ने की दी। उन्होंने बताया कि सर्जरी के लिए सभी बच्चों की प्रथम जांच 16 नवम्बर को की जाएगी। इसके बाद सर्जरी के किया जाएगा। सिविल सर...