भागलपुर, नवम्बर 17 -- भागलपुर। कृषि विभाग द्वारा जिले में धान का उत्पादन दर परखने के लिए क्रॉप कटिंग शुरू करा दिया गया है। अभी जिले के लगभग आधे दर्जन जगहों पर क्रॉप कटिंग करायी गई है। एक जगह पर 55.8 क्विंटल प्रति हेक्टेयर, एक जगह पर 56 क्विंटल प्रति हेक्टेयर और एक जगह 46 क्विंटल प्रति हेक्टेयर उत्पादन दर पाया गया है। जिला कृषि पदाधिकारी प्रेम शंकर प्रसाद ने बताया कि रिपोर्ट कंपाइल करायी जा ही है और अन्य जगहों पर क्रॉप कटिंग करायी भी जा रही है। उम्मीद है इस बार जिले में धान का उत्पादन दर ठीक रहना चाहिए। ऐसे बाढ़ और बारिश भी रही है, लेकिन कई जगहों पर फसल अच्छी देखी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...