सिमडेगा, जून 12 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। जिला क्रिकेट एसोसिएशन ने जेएससीए के नव चयनित अध्यक्ष अजयनाथ शहदेव से मिलकर उन्हें सम्मानित किया। जेएससीए के जिला प्रतिनिधि श्रीरामपुरी के नेतृत्व में रांची गए जिला एसोसिएशन के पदधारियों ने बुके देकर अजयनाथ शहदेव के अलावे जेएससीए के सचिव सौरभ तिवारी एवं अन्य पदधारियों का स्वागत किया, और नई कमिटि के लिए बधाई और शुभकामना दी। मौके पर जिला एसोसिएशन ने जेएससीए के अध्यक्ष से जिले में क्रिकेट के विकास के लिए चर्चा की। जिले में क्रिकेट स्टेडियम और क्रिकेट अकाडमी के संबंध में भी चर्चा की गई। अध्यक्ष अजय नाथ शहदेव ने कहा कि जिले में स्टेडियम और अकाडमी निर्माण के लिए सकरात्मक प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिले की पहचान खेल नगरी से है। इसलिए क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए भी कार्य होगा। इधर पूर्व अंतर्रा...