कटिहार, नवम्बर 16 -- कटिहार, वरीय संवाददाता कटिहार में मौसम एक बार फिर करवट लेने लगा है। शुक्रवार की रात से शुरू हुई ठंड ने शनिवार की अहले सुबह हल्के और मध्यम कोहरे की चादर ओढ़ ली। कोहरे के बीच सुबह के समय आवाजाही करने वालों को हेडलाइट का सहारा लेना पड़ा। ठंडी पछुआ हवा के बढ़े प्रवाह ने मौसम के मिजाज को और सर्द कर दिया है। वहीं, मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगले 24 घंटे में रात के तापमान में हल्की बढ़ोतरी जरूर होगी, लेकिन दिन का तापमान अभी स्थिर बना रहेगा। 27 डिग्री रहा अधिकतम तापमान कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक पंकज कुमार ने बताया कि शनिवार को जिले में अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। उनके अनुसार, पछुआ हवा का प्रभाव लगातार सक्रिय है, जिसके कारण सुबह-शाम ठंड का अहसास और अधिक बढ़ रहा है।...