बांका, नवम्बर 8 -- बांका, नगर प्रतिनिधि। जिले में मौसम ने करवट बदलना प्रारम्भ कर लिया है। नवंबर के पहले हफ्ते के साथ ही सुबह और शाम के तापमान में गिरावट दर्ज होना शुरू हो चुका है। जिले मे हल्की धूप और घना कोहरा अब रोज़ाना का नज़ारा बन गया है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में ठंड का असर धीरे धीरे बढ़ने की संभावना है। जबकि, अचानक बदलते मौसम का असर लोगों के स्वास्थ्य पर भी साफ़ साफ दिखाई दे रहा है। सदर अस्पताल बांका समेत शहर के निजी क्लीनिकों में सर्दी-जुकाम, खांसी-बुखार और सांस संबंधी बीमारियों से पीड़ित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ने लगी है। कोहरे की चादर और ठंड के आगमन ने जहां आम जनजीवन के रफ्तार को धीमा करना शुरू कर दिया है, वहीं अस्पतालों में मरीजों की भीड़ से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ाने लगी है। ऐसे में ज़रूरत है सतर्कता औ...