सराईकेला, जून 18 -- सरायकेला, संवाददाता। नगर भवन सरायकेला में बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत 'आम उत्सव सह बागवानी मेला - 2025 का आयोजन मंगलवार को किया गया। इस अवसर पर सिंहभूम सांसद जोबा मांझी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, जिला परिषद के उपाध्यक्ष मधुश्री महतो, उपायुक्त नीतीश कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक मुकेश लूणायत, निदेशक, डीआरडीए डॉ अजय तिर्की सुमित, जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारीगण तथा जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए किसानगण उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि जोबा मांझी ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार किसानों की आय में वृद्धि हेतु सतत प्रयासरत है। आम बागवानी से जुड़े किसानों को समुचित लाभ दिलाने के लिए जिले में कोल्ड स्टोरेज एवं बाजार की बेहतर व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने किसानों से आह्वान किया ...