नोएडा, जून 20 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। जिले में शुक्रवार को कोरोना के 15 नए मरीजों की पुष्टि हुई। 24 घंटे में 21 मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो गए। जिले में अब तक 475 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई। 379 रोगी इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं। जिले में वर्तमान समय में कोरोना के सक्रिय रोगियों की संख्या 96 है। इसमें से एक रोगी का इलाज अस्पताल में चल रहा है। अब तक कोरोना पीड़ित बच्ची की दिल्ली के अस्पताल में मौत हुई है। वहीं, सेक्टर 39 स्थित जिला अस्पताल में कोरोना की जांच कराने पहुंच रहे संदिग्ध रोगियों का आरोप है कि ज्यादातर मरीजों की एंटीजन जांच की जा रही है। आरटीपीसीआर जांच से अस्पताल प्रशासन बच रहा है। इस मामले में सीएमओ डॉ. नरेंद्र कुमार का कहना है कि जिला अस्पताल के पास आरटीपीसीआर जांच का सैंपल लेने के लिए पर्याप्त संख्या में किट उपलब्ध ह...