नोएडा, मई 28 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। बुधवार को कोरोना के चार और नए रोगियों की पुष्टि हुई। इसी के साथ मरीजों की संख्या बढ़कर 19 हो गई। कार्यवाहक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. शुभ्रा मित्तल ने कहा कि कोरोना के मरीजों में आठ पुरुष और 11 महिलाएं शामिल हैं। कोई भी रोगी अस्पताल में भर्ती नहीं है। सभी रोगियों का होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा है। सभी मरीजों की उम्र 24 से 71 के बीच है। कोरोना के लक्षणों में हल्का बुखार, गले में खराश और खांसी जुकाम मुख्य हैं। जिला अस्पताल प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को कोरोना एक संदिग्ध रोगी जांच के लिए अस्पताल पहुंचा था। मरीज के लार का नमूना लेकर सेक्टर 30 स्थित बाल चिकित्सालय में भेज दिया गया। अस्पताल की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रेनू अग्रवाल ने कहा क...