मुजफ्फर नगर, मई 31 -- दिल्ली के बाद मेरठ में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद मुजफ्फरनगर भी अलर्ट मोड पर आ चुका है। इसके चलते ऑक्सीजन प्लांट की क्षमता और क्रियान्वयन देखने के लिए शनिवार को मॉक ड्रिल हुई। सीएमओ ने दोनों जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट चैक किए। वहीं तहसील क्षेत्र में चिकित्सा अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई। इस दौरान अधिकारियों व कर्मचारियों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए गए। कोरोना के मामले लगातार बड़े शहरों में मिलने लगे हैं। पड़ोसी जनपद मेरठ में एक मामला मिलने के बाद मुजफ्फरनगर में स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों ने सतर्कता बर्तनी शुरू कर दी है। कोरोना की तैयारी को लेकर शनिवार सुबह सीएमओ डा. सुनील तेवतिया ने टीम के साथ जिला अस्पताल और जिला महिला अस्पताल में लगे आक्सीजन प्लांट यूनिट पर मॉकड्रिल की। इस माक ड्रील के दौरान इम...