हाथरस, जुलाई 17 -- जिले के अधिकांश कार्यालयों के कर्मियों की डिूयटी लगी कांवड़ यात्रा में जिले में इस साल वन विभाग सहित 23 विभागों ने रोपे हैं 22 लाख 82 हजार पौधे हाथरस। जिले में इस साल लगे पौधों की रखवाली करने वाले करने वाली कर्मियों की डियूटी कांवड़ यात्रा में लग गई है। जिले के अधिकांश कार्यालयों के कर्मी सुबह से शाम तक कांवड़ यात्रा में व्यस्त हैं। इस कारण पौधरोपण भगवान भरोसे नजर आ रहा है। जिले में इस साल वन विभाग सहित 23 विभागों की मदद से 22 लाख 82 हजार पौधो का रोपण किया गया है। शासन स्तर से साल दर साल पौधरोपण को बढ़ावाने देने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इस साल जिले में वन विभाग व अन्य विभागों की मदद से जिले में 22 लाख 82 हजार पौधों का रोपण किया गया है। जिलेभर में सात जुलाई को पौधरोपण होने के बाद जीओ टैगिंग शुरू हो गई है। अब ...