किशनगंज, अगस्त 9 -- किशनगंज। एक प्रतिनिधि स्वास्थ्य विभाग की ओर से किशनगंज जिले में गंभीर रोग कैंसर के प्रति लोगों को सजग करने की दिशा में कदम उठाया गया। इसी क्रम में किशनगंज सदर प्रखंड के गाछपाड़ा और बहादुरगंज प्रखंड के नटुआपाड़ा एचडब्लूसी में शुक्रवार को कैंसर स्क्रीनिंग, जागरूकता और प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. राज कुमार चौधरी ने कहा कैंसर कोई अंतिम बीमारी नहीं है, यदि समय रहते लक्षणों को पहचाना जाए तो इससे बचाव और इलाज दोनों संभव है। हर व्यक्ति को चाहिए कि वो अपने शरीर के संकेतों को समझे और समय पर जांच कराएं। गाछपाड़ा एचडब्लूसी में आयोजित कैंसर जागरूकता कार्यक्रम में डॉ. सद्दाम अंसारी आदि की उपस्थिति में ग्रामीणों को कैंसर के पांच सामान्य प्रकारों की जानकारी दी गई। कैंसर के लक्षण और उनके संकेतों की पहचान ह...