बांका, मई 15 -- बांका, निज प्रतिनिधि। सरकार ने पशु व मत्स्य पालन को भी कृषि का दर्जा दिया गया है। जिसे बढावा देने के लिए अब कृषि के तर्ज पर ही पशु व मत्स्य पालन के लिए किसानों को केसीसी ऋण योजना की सुविधा दी जा रही है। जबकि इससे पहले किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा महज खेती करने वाले किसानों तक ही सीमित थी। पशु व मत्स्य पालन के क्षेत्र में पशु व मत्स्य पालकों को केसीसी की सुविधा उसके प्रबंधन के लिए दिये जा रहे हैं। जिससे वे उसके चारे की व्यवस्था, उसका उपचार व रख-रखाव करने के साथ ही उसे विकसति कर सकें। अभी आर्थिक तंगी की वजह से कई पशु पालक मवेशियों एवं मत्स्य पालक मछलियों के चारे को सही से चारा नहीं दे पाते हैं। जिससे उन्हें कम मुनाफा हो रहा है। लेकिन अब कम ब्याज दर पर ऋण की सुविधा मिलने से पशुपालन को काफी बढावा मिलेगा। इससे पशुपालकों की आमद...