प्रयागराज, दिसम्बर 28 -- मछली पालन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से संचालित मत्स्य संपदा योजना के तहत इस वर्ष मात्र पांच लाभार्थियों को ही आर्थिक सहायता मिल सकी। बजट में कटौती के चलते योजना का दायरा सीमित रहा, जिससे आवेदन करने वाले 21 लोगों में से 16 आवेदकों को निराश होना पड़ा। मत्स्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस वर्ष कुल 5.66 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई। निर्धारित मानकों और सीमित बजट के कारण केवल पांच पात्र लाभार्थियों का ही चयन किया गया। अधिकारियों के अनुसार यह धनराशि अब सीधे डीबीटी के माध्यम से मत्स्य पालकों के खाते में जाती है। राशि वितरण में लोगों का चयन लखनऊ से किया जाता। जिले में मछली पालन को रोजगार के मजबूत विकल्प के रूप में विकसित करने के लिए यह योजना चलाई जा रही है। इस समय कोरांव ब्लाक में सबसे अधिक किसान मत्स्य पालन कर...