खगडि़या, अगस्त 3 -- महेशखूंट। एक प्रतिनिधि राज्य सरकार की दोहरी नीति के कारण पान की खेती करने से जिले के किसान विमुख हो रहे हैं। जिले में पान की खेती कर रहे किसानों ने बताया कि गत 29 जुलाई को मिली जानकारी के अनुसार उपमुख्यमंत्री सह कृषि मंत्री ने चौथे कृषि रोडमैप के तहत पान उत्पादक किसानों के लिए पान विकास योजना लागू की है। जिसमे सात पान उत्पादक जिलों नालंदा, नवादा, गया, औरंगाबाद, शेखपुरा, वैशाली, और सारण के इच्छुक कृषको को पान की खेती में विस्तार के लिए किसानों को अनुदान देने की घोषणा की है, लेकिन मगही पान की खेती के लिए खगड़िया जिले को इसमं शामिल नहंी किया गया है।। जबकि जिले के गोगरी प्रखंड के गौछारी, खटहा, महेशखूंट, हरंगीटोला, कैथी, बैसा सहित कई में पान की अच्छी खेती होती है। इन गांवों के पान उत्पादक किसान कृषि मंत्री की दोहरी नीति से आ...