मुंगेर, नवम्बर 21 -- मुंगेर, एक संवाददाता। मुंगेर कलेक्ट्रेट स्थित संवाद कक्ष में गुरुवार को कृषि विभाग की एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता डीएम ने की। बैठक में कृषि यांत्रीकरण योजना के अंतर्गत प्राप्त ऑनलाइन आवेदनों में से लॉटरी प्रक्रिया के माध्यम से किसानों के चयन की पुष्टि की गई। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, इस योजना के तहत कुल 458 किसानों का चयन किया गया है, जिसमें सामान्य वर्ग के 378, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के 48, एससी के 31 तथा एसटी के 1 किसान शामिल हैं। बैठक में बताया गया कि, चयनित किसानों को अनुदान उपलब्ध कराने के लिए सूचीबद्ध करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके साथ ही, चयनित किसानों को कृषि कार्यालय से स्वीकृति पत्र शीघ्र प्राप्त करने के लिए भी सूचना दे दी गई है। स्वीकृति पत्र की वैधता 21 दिनों के लिए निर्ध...