गोपालगंज, सितम्बर 16 -- राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर 16.26 लाख बच्चों को दवा खिलाने का लक्ष्य 19 सितम्बर को मॉप-अप राउंड में वंचित बच्चों को खिलाई जाएगी अल्बेन्डाजोल गोपालगंज, हमारे संवाददाता। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर मंगलवार को जिले में बच्चों को कृमि संक्रमण से बचाव के लिए दवा खिलाने का अभियान शुरू हुआ। हजियापुर रोड स्थित एसएस बालिका विद्यालय में जिलाधिकारी पवन कुमार सिन्हा ने बच्चों को अल्बेन्डाजोल की गोली खिलाकर अभियान को शुरू किया। उन्होंने कहा कि यह दवा बच्चों के पेट के कृमि को नष्ट कर खून की कमी, कुपोषण और पढ़ाई पर पड़ने वाले नकारात्मक असर को कम करती है। सीएस डॉ. वीरेंद्र प्रसाद ने बताया कि जिले में 16,26,836 बच्चों को दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए सभी स्कूलों, मदरसों और आंगनबाड़ी केंद्रों पर दवा उपलब्ध करा दी गई ...