अररिया, अप्रैल 20 -- चुनावी तैयारी: राजनैतिक दलों के साथ डीएम ने की बैठक पुरुष 10,73,753, महिला 9,96,890 और अन्य 96 मतदाता पंजीकृत अररिया, संवाददाता कुछ माह बाद राज्य में होने वाले विधानसभाएं चुनाव के मद्देनजर डीएम अनिल कुमार ने शनिवार को अपने कार्यालय कक्ष में सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। जिला जनसंपर्क कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक बैठक में आगामी बिहार विधान सभा चुनाव को ध्यान में रख कर किए जा रहे कार्यों की जानकारी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ डीएम ने साझा किया। बताया गया कि अर्हता तिथि एक अप्रैल के आधार पर पूरक निर्वाचक सूची निर्वाचन विभागीय पोर्टल पर अद्यतन है। 19 अप्रैल तक जिले में कुल 20,70,739 मतदाता है जिसमें पुरुष 10,73,753, महिला 9,96,890 और अन्य 96 मतदाता पंजीकृत है। बताया...