संतकबीरनगर, नवम्बर 8 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में आवारा कुत्तों से निपटने के लिए कोई इंतजाम नहीं है। शहर हो या गांव हर जगह बड़ी संख्या में कुत्ते सड़कों और गलियों में मिल जाएंगे। सार्वजनिक स्थलों पर इनका झुंड मड़राता रहता है। कई बार इनका शिकार राहगीर, बच्चे हो जाते हैं। जनपद में कुत्ता काटने की घटनाओं में तेजी से वृद्धि हो रही है। जिला मुख्यालय पर इनकी संख्या कुछ ज्यादा ही है। खलीलाबाद शहर में आधा दर्जन से लेकर दर्जन भर से अधिक की संख्या में झुंड बनाकर कुत्ते सड़कों पर नजर आते हैं। रेलवे स्टेशन के बाहर कुत्तों का झुंड 24 घंटे तक डटा रहता है। यदि इन्हे कोई भगाने का प्रयास करते है तो ये उनको दौड़ा लेते हैं। इसी तरह घोरखल, बंजरिया, विधियानी, बनियाबारी, बड़गों, बरदहिया, पुरानी तहसील सहित अन्य मोहल्लों में भी इनकी संख्या...