देवघर, दिसम्बर 21 -- देवघर। जिले में शीतलहर से ठंड काफी बढ़ गई है और इस दौरान चलने वाले सर्द हवा ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। वहीं शनिवार की सुबह शहरी इलाका सहित ग्रामीण इलाकों में काफी घना कोहरा छाया रहा। घने कोहरे के दौरान दृष्यता 50 से 100 मीटर के आसपास हो गई थी। जिससे सड़कों पर चलने वाले वाहनों की रफ्तार काफी धीमी हो गई। वहीं जिले के विभिन्न नदी, तालाब व अन्य जलस्त्रोतों के पास भी काफी घना कोहरा देखा गया। जिससे स्थानीय लोगों, राहगीरों व वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। अपराह्न करीब दो बजे के बाद कुछ देर के लिए आसमान में सूर्यदेव का झलक लोगों को मिला, फिर शाम होते ही कोहरे का प्रकोप शुरु हो गया। लगातार दो दिनों से हो रहे घने कोहरे व शीतलहर के बचने के लिए लोग अपने-अपने घरों में दुबके रहे। कोहरे के कारण शहरी इलाका सह...