नैनीताल, नवम्बर 22 -- नैनीताल। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त जिले के 57 हजार किसानों के बैंक खातों में भेज दी गई है। कृषि विभाग के अनुसार, अभी भी करीब 600 पंजीकृत किसानों को यह किस्त नहीं मिल सकी है। इसका कारण उनका ई-केवाईसी अपडेट न होना है। कृषि अधिकारी रितु ने बताया कि विभाग से ई-केवाईसी अपडेट कराने को कैंप लगाने के साथ जागरूक भी किया जाता है, इसके बावजूद कई किसानों ने ई-केवाईसी नहीं कराई, जिसके कारण वे इस बार की किस्त से वंचित रह गए। उन्होंने पात्र किसानों से जल्द ई-केवाईसी अपडेट करने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...