कटिहार, जुलाई 13 -- कटिहार। राज्य सरकार द्वारा रबी विपणन मौसम 2025-26 के अंतर्गत चना, मसूर एवं सरसों की अधिप्राप्ति प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जिला सहकारिता पदाधिकारी ब्रजेंद कुमार ने जानकारी दी कि इस योजना का उद्देश्य राज्य में दलहन व तेलहन उत्पादन को बढ़ावा देना है। भारत सरकार द्वारा नामित अभिकरण नेफेड और एनसीसीएफ के माध्यम से यह अधिप्राप्ति कार्य करवाया जा रहा है। 3662.13 एमटी क्रय का है लक्ष्य जिले के लिए कुल 3662.13 मीट्रिक टन का लक्ष्य तय किया गया है, जिसमें चना के लिए 13.13 मीट्रिक टन, मसूर के लिए 2282 मीट्रिक टन और सरसों के लिए 1367 मीट्रिक टन अधिप्राप्त करने की योजना है। इसके लिए जिले में 171 पैक्स/व्यापार मंडलों का चयन किया गया है, जो अधिप्राप्ति केंद्र के रूप में कार्य करेंगे। इन क्रय केंद्रों पर किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य...