कटिहार, नवम्बर 20 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जिले के कृषि विज्ञान केंद्र में बुधवार को प्रधानमंत्री किसान सम्मान कार्यक्रम का लाइव प्रसारण बड़े उत्साह के साथ देखा गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त के तहत 18 हजार करोड़ रुपये की राशि देशभर के किसानों के खातों में स्थानांतरित की। इसी मंच से दक्षिण भारत प्राकृतिक खेती समिट 2025 का भी शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के दौरान कटिहार के लगभग 300 किसान विभिन्न प्रखंडों से पहुंचकर शामिल हुए। वैज्ञानिकों ने बताया-प्राकृतिक खेती भविष्य की जरूरत कृषि विज्ञान केंद्र, कटिहार के वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ. मृणाल वर्मा ने प्राकृतिक खेती के महत्व पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि रासायनिक इनपुट पर बढ़ती निर्भरता को कम कर, प्राकृतिक तरीकों की ओर लौटना जरू...