औरंगाबाद, मार्च 7 -- कृषि भवन, औरंगाबाद परिसर में दो दिवसीय कृषि यांत्रिकरण मेला का आयोजन गुरुवार को किया गया। मेला का उद्घाटन अपर समाहर्त्ता राजस्व, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, जिप सदस्य शंकर यादवेन्दु, डीएओ राम ईश्वर प्रसाद एवं सहायक निदेशक सोनू कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कृषि यांत्रिकरण मेले के बारे में जिला कृषि पदाधिकारी ने विस्तृत जानकारी दी। कहा कि खेती को आसान बनाने में यंत्रों का महत्वपूर्ण योगदान होता है इसलिए कृषि यंत्रों की खरीद पर सरकार बड़ी मदद दे रही है। औरंगाबाद जिला की 208 पंचायतों में कृषि यंत्र की खरीदारी करने वाले किसानों के बीच वित्तीय वर्ष 2024-25 में विभिन्न 1259 यंत्रों की अनुदान राशि 290.86 लाख रूपये दिये गए। किसानों को आधुनिक कृषि पद्धति से खेती करने के लिए 75 तरह के कृषि यंत्रों की खरीद पर 40 ...